Teri deed ki hasrat
@RJ@
✍️
@Dil.ki.baat............
@Tanhai.ke.sath.......
💝
@RaamJaane@
कितने हसीन थे बो मोहब्बत के दिन ये जुदाई की राते काटी नही जाती !!
हां खुश तो हूँ ऐ ज़िन्दगी पर अब खुशियाँ हमसे बाटी नही जाती !!
और मुक़ामे आखिर पहुंचने से पहले ऐ काश बो दीदार को आये !!
अब और हमसे मौत अपनी टाली नही जाती !!
तेरी दीद की हसरत मे एक ज़माना गुज़र गया शायद!!
मैंने बहा भी तेरे लिए दुआए की जहा से कोई दुआ खाली नही जाती !!
और लौट आ कुछ इस तरह सब शिकबे गिले दूर हो जाये !!
मोहब्बतों मे सनम गलत फैमिया पाली नही जाती !!
अब उदास रहती हैँ आँखे दिल मे तेरा इंतजार रहता हैँ !!
तेरी तस्वीर के सहारे ये ज़िन्दगी काटी नही जाती !!
और गम तो हमें भी हैँ तुमसे बिछड़ने का किया पलके भिगो कर मनाये !!
हमारी हालत किया हैँ तुम बिन क्या चेहरे से पहचानी नही जाती !!
एक दर्द सुबहो शाम रहता हैँ तुंहारी जुदाई का !!
सच कहे @राम अब ये तकलीफ हमसे उठाई नही जाती !!
GooD😴
NighT
@RJ@
😔
© RJ
Comments
Post a Comment