Kya hua

  • क्या हुआ क्यों उदाशी चेहरे पे छाई हैँ 
  • कोई बात हैँ जो अब तक मुझसे छुपाई हैँ 
  • तो क्या हो क्यों नजरें मुझसे चुराई हैँ 
  • क्या कोई ऐसी खाता तो नही की जिसमे हमारी rushbai हैँ 
  • तो फिर ये मुंह फेर कर बात करने का सबब क्या हैँ 
  • यू ज़रा ज़रा बात पर चिढ़ने का सबब क्या हैँ 
  • मुझसे नाराज हो क्या मेरी किसी बात ने चोट पहुंचाई हैँ 
  • बैसे अब कुछ बदले बदले से नजर आते हो 
  • मैं तो तुम्हारे साथ हूँ फिर क्यों इतनी रात तुम्हारी आँख भर आई हैँ 
  • और कुछ दिनों से बढ़ गया हैँ उसे व्हाट्सप्प का किसके साथ इतना बक़्त बिताते हो 
  • क्या कोई मुझसे इम्पोर्टेन्ट हो गया हैँ क्यों जल्दी मेरा फोन नही उठाते हो 
  • और जब कुछ हैँ ही नही तो क्यों मुझे ऑनलाइन देख ऑफलाइन हो जाते हो 
  • लास्ट सीन हाईड किया तुमने पर फिर भी तेरे हर सीन की खबर हैँ 
  • और अब आंशू ना बहा मैं उसे भी जनता हूँ जिसपर तेरी नजर हैँ 
  • अब ये बेबफाई सह ना पाऊँगा 
  • तू ख़ुशी से चली जा कोई ज़ुलमना तुझ पर ढाओंगा 
  • पर याद रखना ये जाने से पहले घर किसी और का बसाने से पहले 
  • जो किया मेरे साथ किसी के साथ ना करना देख मुझ जैसा किसी को बर्बाद ना करना 
  • मेरी फिक्र छोड़ चंद खुशियाँ तेरे साथ होने से आई हैँ 
  • गम ना कर मेरी rushbai का खुशियाँ मना अपनी तो किस्मत मे सिर्फ तन्हाई तन्हाई तन्हाई हैँ 

Comments

Popular posts from this blog

Kaisa ye ishq

Mujhse nhi hota

Tanhai