माना नंबर बंद हैँ तेरा
माना नंबर बंद हैँ तेरा पर तेरी प्रोफाइल रोज चेक करता हूँ ? और बहुत पुराने हो गए हमारे बो Messages आज भी बार बार पढता हूँ ? तेरी डी पी का एक स्क्रीनशॉट भी हैँ मेरे पास कभी कभी सिद्दत से देखा करता हूँ ? हां ब्लॉक हूँ अभी पर आज भी अनब्लॉक होने का इंतजार करता हूँ ? और कसम से एक बार नही सौबार तुझे सॉरी बोला हैँ ? ये कैसी नाराजगी हैँ सनम किया अभी तक तुमने अपना व्हाट्सप्प नही खोला ?